दीक्षांत समारोह दिनांक 07 नवम्बर 2017




उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहबाद का द्वादश ( 12 वां दीक्षांत समारोह दिनांक 07 नवम्बर 2017 को प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित महामना पं. मदन मोहन मालवीय दीक्षांत समारोह प्रांगण (शान्तिपुरम , फाफामऊ , इलाहबाद ) में संपन्न होना निश्चित हुआ है। इस समरोह में दिसम्बर 2016 तथा जून 2017 की परीक्षा के सापेछ एवं पी. एच. डी. उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। सभागार में प्रातः 9:30 बजे तक आपकी उपस्थिति अपेक्षित है। समारोह में उपस्थित होने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पारम्परिक परिधान / वेश भूषा का निर्धारण किया गया है :-

पुरुष शिक्षार्थियों के लिए : सफ़ेद कुर्ता - धोती या कुर्ता पायजामा
महिला शिक्षार्थियों के लिए : हलके पीले रंग की महरून बार्डर वाली साड़ी व ब्लाउज़ या सलवार कुर्ता

उपर्युक्त परिधान के अतिरिक्त दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने वाले शिक्षार्थियों को रुपया 150 /- जमा करके एक दिन पूर्व दिनांक 06 नवम्बर 2017 को प्रातः 09:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक विश्वविद्यालय के मीडिया सेंटर में उपस्थित होकर अंगवस्त्रम प्राप्त किया जाना अनिवार्य है।

निर्धारित परिधान व अंगवस्त्रम होने पर ही दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। इस सम्बन्ध में दिसम्बर 2016 तथा जून 2017 की परीक्षा के सापेक्ष एवं पी. एच. डी. उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को, 10 अक्टूबर 2017 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट :- www.uprtou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।
I agree Terms and Condition