पंचदश (15वां) दीक्षांत समारोह (दिनांक 04 March 2021)


उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का पंचदश (15वां) दीक्षांत समारोह दिनांक 04 March 2021 को प्रातःविश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित महामना पं. मदन मोहन मालवीय दीक्षांत समारोह प्रांगण (शान्तिपुरम , फाफामऊ , प्रयागराज ) में संपन्न होना निश्चित हुआ है। इस समारोह में दिसम्बर 2019 तथा जून 2020 की परीक्षा के सापेछ उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।
समारोह में उपस्थित होने के लिए पदक प्राप्तकर्ता शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पारम्परिक परिधान / वेश भूषा, पुरुष शिक्षार्थियों के लिए : सफ़ेद कुर्ता - धोती या कुर्ता पायजामा, महिला शिक्षार्थियों के लिए : हलके पीले रंग की महरून बार्डर वाली साड़ी व ब्लाउज़ या सलवार कुर्ता में ही उपस्थित होना अनिवार्य है।
उपर्युक्त परिधान के अतिरिक्त दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी पदक प्राप्तकर्ता शिक्षार्थियों को रुपया 150 /- जमा करने के उपरान्त एक दिन पूर्व दिनांक 03 March 2021 को प्रातः 09:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक विश्वविद्यालय के मीडिया सेंटर में उपस्थित होकर अंगवस्त्रम प्राप्त करना अनिवार्य है।
निर्धारित परिधान व अंगवस्त्रम होने पर ही पदक प्राप्तकर्ता शिक्षार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी।
इस सम्बन्ध में दिसम्बर 2019 तथा जून 2020 की परीक्षा के सापेक्ष सभी शिक्षार्थी एवं पि.एच.डी उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को 03 March 2021 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट :- www.uprtou.ac.in के माध्यम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।