| 
							अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024)
						 
							  
							   प्रो० सत्यकाममा० कुलपति
 
							  
							   श्रीमती आनंदीबेन पटेलमा० कुलाधिपति
 
							उ० प्र० राज्य का यह एक मात्र मुक्त विश्वविद्यालय, अपने मा० कुलाधिपति जी की प्रेरणा से प्रतिवर्ष निरंतर २१ जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करता आया है।  जिसके अनतर्गत मुक्त विश्वविद्यालय के १२ क्षेत्रीय केंद्र १२०० से अधिक अध्ययन केंद्रों पर योग सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरन्तर करते आये हैं। इन कार्यक्रमों  में प्रमुख रूप से विभिन्न योग क्रियाओं के ऊपर विद्वतजनों के व्याख्यान, योग प्रशिक्षण, जनजागरण, आहार-विहार कार्यक्रमों का समायोजन एकीकृत रूप से करने का प्रयास किया जाता है। 
						 
							
								
									
									योग शपथ 
									
									जनजागरण  योग समबन्धी विभिन्न कार्यक्रम 
									
										१९ जून - बरेली, नॉएडा, मेरठ, आगरा, झाँसी, कानपुर क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र। २० जून - वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, आजमगढ़, प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र। २१ जून - मुख्यालय एवं समस्त  क्षेत्रीय केंद्र एकल रूप से। 
											
												विभिन्न आयोजन
											   |