महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केन्द्र (Women Studies Centre)
परिचय
राज्यपाल सचिवालय, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या ई-3354/जी0एस0, दिनांक 28 मई, 2021 के अनुपालन में बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, आर्थिक स्वावलम्बन एवं तकनीकी संसाधनों के प्रयोग के लिए प्रेरित करने तथा परम्परागत कुरीतियों से सजग किये जाने हेतु उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति माननीया प्रो0 सीमा सिंह के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के पत्रांक ओ0यू0/121/2021 दिनांक 10 जून, 2021 द्वारा इस विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केन्द्र की स्थापना की गई है।